दोबारा होगा बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
दोबारा होगा बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
लखनऊ : कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष की बीएड प्रवेश परीक्षा में कई महत्वपूर्ण किए जा रहे हैं। इस बाबत अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। लविवि को बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी करे। फिलहाल परीक्षा स्थगित करने पर अभी कोई
निर्णय नहीं लिया गया है। कहीं, शासन के आदेशानुसार अब सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को परीक्षा केंद्र न बनाने के भी निर्देश आए हैं, जिसकी वजह से केंद्रों का फिर से निर्धारण किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का जिम्मा इस वर्ष लविवि को सौंपा गया है। विवि इसकी तैयारी कर रहा है। बीते दिनों शासन ने निर्देश जारी कर कहा कि किसी भी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। हालांकि, लविवि ने केंद्र को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली थी।
Post a Comment