Header Ads

मानव सम्पदा पोर्टल पर दस्तावेजों के अपलोड सम्बन्धी कुछ प्रश्नों का समाधान, अवश्य पढें, फिर अपलोड करें दस्तावेज

मानव सम्पदा पोर्टल पर दस्तावेजों के अपलोड सम्बन्धी कुछ प्रश्नों का समाधान, अवश्य पढें, फिर अपलोड करें दस्तावेज

मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:



०१-- 10th के लिए
Streat/speciality कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।

०२-- BTC के लिए
Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें,
Qualification Name - में certificate courses सेलेक्ट करें
stream/speciality-कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।
०३-- Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए
Document type-- सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें,
Qualification Name में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा,
Stream/speciality-- कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा
   
०४-- स्नातक स्तर
के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय
Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर
कन्फ्यूजन है लोगो में,
            इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇

०१ Document type- Marksheet/Certificate
०२ Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो,
०३ Stream speciality--- इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)   
      Stream speciality
में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि
Stream speciality-
कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है.

👉Issue Date - की बाध्यता नही है।
           
👉 वेबसाइट पर जायें -  

कोई टिप्पणी नहीं