परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शिक्षकों को 3-4 घंटे का प्रशिक्षण देंगे। उत्कृष्ट एकेडमिक कोर ग्रुप सदस्यों ने
प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया चलेगा प्रशिक्षण है। प्रत्येक शिक्षक के लिए चरणवार बैच बनाकर 14 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा कि शिक्षकों को अब पढ़ाने के पुराने तरीके जैसे-नोट्स बनाना, बोर्ड पर लिखना इत्यादि से अलग हटकर अलग प्रभावशाली रास्ता SSA पड़ेगा। बच्चों के कौशल विकास के लिए बुनियादी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। वहीं, जो बच्चे अभी अधिगम स्तर प्राप्त नहीं किए हैं, उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उपचारात्मक शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक स्कूल नहीं खुलने से बच्चों के अधिगम स्तर पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अब तक बच्चों को जो पढ़ाया गया है, उन्हें भूलने की प्रवृत्ति स्वाभाविक है। उन्होंने शिक्षकों को ई-पाठशाला को अपनाकर अभिभावकों से संपर्क करते हुए बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री साझा करने को कहा है। दूरदर्शन, रेडियो, व्हाट्सएप सामग्री, दीक्षा पोर्टल, यूट्यूब चैनल की सामग्री को बच्चों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment