CBSE : इंटरनेट रिजल्ट में बच्चों की जन्मतिथि गलत, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अंकपत्र में मिली कमी
CBSE : इंटरनेट रिजल्ट में बच्चों की जन्मतिथि गलत, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अंकपत्र में मिली कमी
प्रयागराज : : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को घोषित 10वीं के रिजल्ट की इंटरनेट प्रति में बच्चों की जन्मतिथि गलत है। अंकपत्र में तारीख/महीना/वर्ष का जिक्र रहता है। कई बच्चों का वर्ष पूरा नहीं लिखा है। सीबीएसई की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोड़ा का कहना है कि वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करते समय कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण कुछ गड़बड़ी हुई थी। लेकिन बोर्ड की ओर से बच्चों को जो प्रमाणपत्र भेजा जाएगा उसमें कोई कमी नहीं रहेगी।
प्रयागराज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सेंट्रल एकेडमी झूसी के मेधावी राहुल सिंह के अंकपत्र को ही लें। उनके जन्मतिथि के कॉलम में वर्ष गलत है। डीपी पब्लिक स्कूल प्रयाग स्ट्रीट के बच्चों के अंकपत्र में भी ऐसी कमी है।
Post a Comment