NCERT ने निकालीं भर्तियां: टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकलीं 266 नौकरियां
NCERT ने निकालीं भर्तियां: टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकलीं 266 नौकरियां
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( एनसीईआरटी ) ने सीधी भर्ती के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर 266 वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां इंटरव्यू के जरिए होंगी। इच्छुक उम्मीदवार 3 अगस्त तक ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 266 वैकेंसी में से 142 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, 83 असोसिएट प्रोफेसर, 38 प्रोफेसर, 2 असिस्टेंट लाइब्रेरियन और एक लाइब्रेरियन का है।
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर - उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हो।
लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। एवं 10 साल का अनुभव।
असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। संबंधित विषय में नेट।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये
एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी- कोई फीस नहीं।
Post a Comment