Prayagraj: शिक्षक संकुल के चयन में मानक का पालन नहीं, भाई-भतीजावाद के अनुसार चयन
Prayagraj: शिक्षक संकुल के चयन में मानक का पालन नहीं, भाई-भतीजावाद के अनुसार चयन
मिशन प्रेरणा के तहत सोरांव क्षेत्र में शिक्षक संकुल के चयन मानकों का पालन नहीं करने का आसेप लगा है। शिक्षक संकुल के चयन के बाद सूची से बाहर रह गए दूसरे शिक्षक- शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि मानक के अनुसार राज्य स्तर से पुरस्कृत, आनलाइन टीचिंग में पारंगत और अभिभावकों को दीक्षा एप लोड कराने वालों को चयन सूची से बाहर रखा गया है।
इन शिक्षकों का चयन एआरपी की ओर से करके खंड शिक्षा अधिकारी को देना था। एआरपी ने सारे नियमों का उल्लंघन करके योग्य एवं कुशल शिक्षकों की अनदेखी करके भाई-भतीजावाद के अनुसार चयन किया गया है।
Post a Comment