टीजीटी-पीजीटी की भर्ती जल्द होगी, शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए साफ्टवेयर बनकर तैयार, पहली बार मिलेगा 10% EWS आरक्षण
टीजीटी-पीजीटी की भर्ती जल्द होगी, शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए साफ्टवेयर बनकर तैयार, पहली बार मिलेगा 10% EWS आरक्षण
प्रदेशभर के लगभग साढ़े चार हजार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी ) की भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। 04 साल बाद होने जा रही भर्ती के ऑनलाइन के लिए सॉफ्टवेयर बन चुका है और उसका सिक्योरिटी ऑडिट हो रहा है। इसके बाद अगस्त अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। पदों की संख्या के विषय में अब तक चयन बोर्ड ने कोई
जानकारी नहीं दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 18 से 20 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पिछले साल ऑनलाइन माध्यम से लगभग 40 हजार रिक्त पदों की सूचना मिली थी लेकिन उनका सत्यापन करने के बाद संख्या आधी रह गई है। चयन बोर्ड को शिक्षकों के 22 हजार के आसपास खाली पदों की सूचना मिली थी। इनमें से कुछ पद दो बार आने के कारण हटा दिए गए जबकि पूर्व में चयनित लेकिन कार्यभार ग्रहण न करने वाले कुछ अभ्यर्थियों को कुछ पदों पर समायोजित कर दिया गया। इससे पहले चयनबोर्ड ने जुलाई 2016 में टीजीटी- पीजीटी के तकरीबन 10 हजार पदों के लिए आवेदन लिए थे। हर वर्ग के आवेदन शुल्क में हुई है चृद्धिः टीजीटी-पीजीटी के लिए हर वर्ग के आवेदन शुल्क में वृद्धि हुई है। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से 600 की बजाय 700 रुपये फीसली जाएगी। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 350 की बजाय 400 रुपये और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को 150 की जगह 200 रुपये फीस देनी होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवेदन की छूट दी गई है। वहीं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क का प्रस्ताव शासन में लंबित है।
पहली बार मिलेगा 10% EWS आरक्षण
टीजीटी-पीजीटी भर्ती में पहली बार वंचित वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके लिए चयन बोर्ड ने अपनी नियमावली में संशोधन कर लिया है। आने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
Post a Comment