Header Ads

प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के प्रशिक्षण डीएलएड 2020 में प्रवेश फिलहाल रुका, स्नातक परीक्षा के बाद होगी शुरुआत

प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के प्रशिक्षण डीएलएड 2020 में प्रवेश फिलहाल रुका, स्नातक परीक्षा के बाद होगी शुरुआत


प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का प्रशिक्षण डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) 2020 में प्रवेश फिलहाल रुक गया है। शासन ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को निर्देश दिया है कि प्रवेश प्रक्रिया अब स्नातक का परिणाम आने के बाद ही शुरू की जाए। ऐसे में यह प्रवेश अब स्नातक का रिजल्ट आने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक डीएलएड में प्रवेश शुरू नहीं किया जा सका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र ने शासन को प्रस्ताव भेजा था कि डीएलएड 2020 में प्रवेश के लिए निर्देश जारी किया जाए। इसमें कहा गया था कि यदि बिना स्नातक का परिणाम आए प्रवेश दिया गया तो 20 से 25 प्रतिशत ही सीटें भर सकेंगी, उससे अधिकांश सीटें खाली रह जाएंगी। परीक्षा संस्था के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने इस संबंध में पिछले वर्षो के प्रवेश का ब्योरा भी शासन को भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि पिछले वर्षो में सामान्य स्थिति होने के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थी। अब संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह ने निर्देश दिया है कि इसके लिए स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम की राह देखी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं