बीएड प्रवेश परीक्षा में एक कमरे में आठ फीट के फासले पर बैठेंगे 24 अभ्यर्थी
बीएड प्रवेश परीक्षा में एक कमरे में आठ फीट के फासले पर बैठेंगे 24 अभ्यर्थी
प्रयागरगाज : नौ अगस्त को प्रस्तावित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में बैठक हुई। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के अलावा प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय, लखनऊ विवि की तरफ से तीन सदस्यीय टीम में ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. हाजिद, डॉ. विद्यानंद तिवारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में यह तय किया गया कि कोरोनाकाल में फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए परीक्षा केंद्र पर एक कमरे में 24 छात्र बैठाए
जाएंगे। एक छात्र से टूसरे छात्र की दूरी आठ फीट होगी। इस बार एक कमरे में सिर्फ एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जाएगी। हालांकि, इस फैसले पर कुछ केंद्र व्यवस्थापकों ने विरोध भी किया, लेकिन डीएम ने स्पष्ट किया कि जो निर्देश है उसी के अनुसार काम होगा। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। केंद्र व्यवस्थापकों को बताया गया कि यदि केंद्र पर पहुंचे किसी अभ्यर्थी को बुखार की शिकायत रहेगी तो उसे परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा। उसके लिए. अलग कमरे में परीक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। जनपद के केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के 74, प्रतापगढ़ में सात, कौशाम्बी में तीन और फतेहपुर में दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रयागराज मंडल में 86 केंद्रों पर तकरीबन 25 हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे।
Post a Comment