412 वित्तविहीन विद्यालयों को यूपी बोर्ड से मिली मान्यता
412 वित्तविहीन विद्यालयों को यूपी बोर्ड से मिली मान्यता
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने प्रदेश के 412 वित्तविहीन विद्यालयों को मान्यता प्रदान की है। सारे विद्यालय इंटरमीडिएट के हैं। अभी हाईस्कूल के विद्यालयों पर निर्णय नहीं लिया गया है। एक-दो दिन में हाईस्कूल के विद्यालयों की मान्यता पर निर्णय होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 776 विद्यालयों को मान्यता मिलने की संभावना है।
यूपी बोर्ड के अंतर्गत प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय संचालित होते हैं। शिक्षा का नया सत्र शुरू होने से पहले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यालयों को मान्यता दी जाती है। इसके तहत एक अप्रैल से पहले मान्यता मिल जानी चाहिए थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन से मान्यता देने की प्रक्रिया लंबित हो गई थी। रविवार की देर शाम यूपी बोर्ड ने मान्यता प्राप्त करने वाले वित्तविहीन इंटरमीडिएट विद्यालयों की सूची जारी की। इसमें सबसे अधिक प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 142 विद्यालयों को मान्यता मिली है। सबसे कम बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के 24 विद्यालयों को मान्यता दी गई है।
Post a Comment