प्रयागराज: प्राथमिक स्कूलों में अब बच्चों को मिलेगा शुद्ध पानी, स्कूलों में लगाया गया सोलर आरओ सिस्टम अन्य सुविधाएं भी
प्रयागराज: प्राथमिक स्कूलों में अब बच्चों को मिलेगा शुद्ध पानी, स्कूलों में लगाया गया सोलर आरओ सिस्टम अन्य सुविधाएं भी
प्रयागराज। प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को अब पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत पहले चरण में 236 स्कूलों में आरओ सिस्टम लगाए जाएंगे। ज्यादातर स्कूलों में आरओ लग भी गए हैं। ये सोलर एनर्जी से चलेंगे। इन पर डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है। प्राथमिकता विद्यालयों के कायाकल्प की योजना शुरू हुई है। इसके तहत विद्यालयों में अपना भवन, सफाई, शौचालय, बिजली आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने के अलावा
तकनीकी रूप से विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में सोलर आरओ सिस्टम भी लगाने का निर्णय लिया गया है। डूडा के राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चरण में 236 विद्यालयों चिह्नित किए गए हैं। इनमें सोलर आरओ सिस्टम लग गए हैं। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एक बलल््ख और पंखा भी चलेगा आरओ के लिए लगे सोलर सिस्टम की क्षमता अधिक है। इसकी मदद से एक बल्ब और एक पंखा भी चलाया जा सकता है। आरओ सिस्टम वाले स्कूलों में बल्ब और पंखे लग भी गए हैं।
Post a Comment