स्कूलों के परिसर में नहीं बनेंगे सार्वजनिक शौचालय: बेसिक शिक्षा मंत्री
स्कूलों के परिसर में नहीं बनेंगे सार्वजनिक शौचालय: बेसिक शिक्षा मंत्री
लखनऊ । ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय प्राथमिक व उच प्राथमिक विद्यालयों के परिसरों में नहीं बनाए जाएंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सभी जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारियों और जिला बैसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों द्वारा ऐसा
किया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के कई ग्राम पंचायतों से आम जनता, विद्यार्थियों और शिक्षकों के माध्यम से या शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि ग्राम पंचायतों द्वारा स्कूलों के परिसरों में सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहे हैं। स्कूल के परिसर केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों के उपयोग के लिए हैं। पूरे गांव के इस्तेमाल के लिए बन रहे सार्वजनिक शौचालय से स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को परेशानी होगी।
Post a Comment