खण्ड शिक्षा अधिकारी- प्री परीक्षा की तैयारी आयोग ने शुरू की
खण्ड शिक्षा अधिकारी- प्री परीक्षा की तैयारी आयोग ने शुरू की
लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यह परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इनकी ओर से आयोग को परीक्षा टालने के संबंध में ज्ञापन देने के साथ ही ट्विटर पर अभियान भी चलाया जा रहा है। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर आयोग की ओर से जारी एक कार्यालय आदेश शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कहा गया है कि बीईओ परीक्षा मार्च में होनी थी जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी थी।
मार्च में इस परीक्षा के लिए आयोग के जिनलोगों को पर्यवेक्षक बनाया गया था, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले से संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक समन्वय और सहयोग स्थापित कर लें ताकि 16 अगस्त को यह परीक्षा सकुशल कराई जा सके | आयोग के सचिव का कहना है कि पत्र सही है। बीईओ परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा निर्धारित तिथि पर होगी। इस पत्र के बाद प्रतियोगी छात्रों ने आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आयोग ने 16 अगस्त के बाद होने बाली पीसीएस एवं एसीएफ तथा आरएफओ 2019 मुख्य परीक्षा कोरोना के कारण स्थगित की है लेकिन बीईओ परीक्षा नहीं टाली जा रही है। यह स्थिति तब है जबकि जबीईओ परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक आवेदन हैं जबकि मेंस देने वालों की संख्या हजारों में है। हालांकि आयोग के अफसरों का कहना है कि दोनों परीक्षाएं प्रदेश सरकार की ओर से लागू दो दिन के प्रतिबंध की वजह से टाली गई हैं।
Post a Comment