ऑनलाइन पढ़ाई के ब्योरे पर ही शिक्षकों को सत्र लाभ
ऑनलाइन पढ़ाई के ब्योरे पर ही शिक्षकों को सत्र लाभ
प्रयागराज : शिक्षा के नए सत्र में विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में भी ऑनलाइन कक्षा चलाने का निर्देश है। एक जुलाई के बाद सेवानिवृत्त होने वाले उन्हीं शिक्षकों को सत्र लाभ देने का निर्णय लिया गया है, जो ऑनलाइन पढ़ाने में
सक्षम होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय शिक्षकों से ब्योरा मांग रहा है। मानक के अनुरूप ब्योरा देने वाले शिक्षकों को ही सत्र लाभ दिया जाएगा। शिक्षकों को एक जुलाई के बाद सेवानिवृत्त होने पर उच्च शिक्षा निदेशालय के जरिए सालभर का सत्र लाभ मिलता है। शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर संबंधित विषय के छात्र-छात्रओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, उसके लिए सत्र लाभ दिया जाता है। लेकिन, इधर हर कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में सत्र लाभ के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों से पूछा जा रहा है कि वह कैसे छात्र-छात्रओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे? उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाने का पूरा ब्योरा देने वाले शिक्षक को ही सत्र लाभ मिलेगा।
Post a Comment