उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में
ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश के बारे में जारी गाइडलाइन को सत्र 2021- 2022 में लागू करने की बात कही गई है, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने नए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। शिक्षक संघ का कहना है कि जब स्कूल बच्चों के लिए बंद है तो ऐसे में 15 मिनट पहले आने और 30 मिनट बाद जाने के नियम को लागू करने का क्या औचित्य है। इस संबंध में बीएसए से आदेश जारी होना चाहिए न कि ब्लाक स्तर से। शिक्षक संघ ने बीएसए के आदेश के बिना खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी करने का विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने स्कूलों की पेंटिंग का कार्य विद्यालय अवधि के बाद करने का विरोध किया है।
Post a Comment