Header Ads

सरकारी स्कूलों में इस शैक्षिक सत्र में रसोइयों का नवीनीकरण स्थगित

सरकारी स्कूलों में इस शैक्षिक सत्र में रसोइयों का नवीनीकरण स्थगित

इस शैक्षिक सत्र में मिड डे मील में काम कर रहे रसोइयों के नवीनीकरण की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है। जो रसोईया हेल्पर पिछले वर्ष काम कर रहे थे, उनकी संविदा ही बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में 3,84,475 रसोइये काम कर रहे हैं। इन्हें 1500 रुपये महीने मानदेय दिया जाता है।
मिड डे मील में हर वर्ष रसोइयों की संविदा का नवीनीकरण होता हैं। सेवाएं संतोषजनक होने पर ही नवीनीकरण किया जाता है। हालांकि नए नियमों के मुताबिक इनकी सेवाएं एकाएक खत्म नहीं की जा सकती हैं। सेवा समाप्ति के लिए लिखित तौर नोटिस देना जरूरी है। संबंधित प्रधानाध्यापक को रसोइए को असंतोषजनक सेवाओं के लिए लगातार नोटिस देनी होगी और सेवा समाप्ति पर इन लिखित नोटिस को इसके साथ लगाना होगा।

बिना किसी नोटिस के संविदा खत्म नहीं की जा सकती है। हालांकि इस वर्ष मार्च से स्कूल बंद हैं और बच्चों को इस अवधि का मिड डे मील राशन व कन्वर्जन कॉस्ट अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही है।

लेकिन सरकार ने रसोइयों को मानदेय रखना जारी रखा है। रसोइयों को 10 महीने का मानदेय दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं