खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के आरोपी के करीबियों से पूछताछ
खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के आरोपी के करीबियों से पूछताछ
प्रयागराज : उप्र लोक सेवा आयोग (बीईओ) परीक्षा में पकड़े गए साल्वर गैंग में शामिल फरार कोचिंग संचालक के भदोही अथवा वाराणसी में होने के आसार हैं। पुलिस ने बुधवार को कोचिंग संचालक के करीबियों से लंबी पूछताछ की। कुछ जगह दबिश भी दी गई।
रविवार को परीक्षा के दौरान चिन्मय विद्यालय रसूलाबाद तेलियरगंज में सुनील कुमार पाल निवासी बभनी थाना मेजा को पकड़ा था। केंद्र के बाहर अभ्यर्थी धीरेंद्र कुमार निवासी मवैया हंिदूुवानी सरायममरेज थाना हंडिया की गिरफ्तारी हुई थी। सुनील धीरेंद्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में बघाड़ा में कोचिंग चलाने वाले आशुतोष नाथ का नाम सामने आया। उसे गैंग का सरगना बताया जा रहा है। वह फरार है। एसटीएफ के साथ ही शिवकुटी पुलिस उसकी तलाश में लगी है। उसके करीबियों से पूछताछ में पता चला कि उसके कुछ परिचित भदोही और वाराणसी में रहते हैं। इंस्पेक्टर शिवकुटी महेश सिंह ने उम्मीद कहा कि जल्द गिरफ्तार होगा।
Post a Comment