नई शिक्षा नीति में संस्कृत का होगा विकास: डिप्टी सीएम
नई शिक्षा नीति में संस्कृत का होगा विकास: डिप्टी सीएम
लखनऊ : नई शिक्षा नीति के अनुसार हम शिक्षा के सभी स्तरों पर संस्कृत को स्थान देंगे। बेसिक और माध्यमिक स्तर पर संस्कृत में पठन-पाठन का माहौल विकसित हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। आधुनिक विषयों के साथ संस्कृत की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उप्र संस्कृत संस्थानम की ओर से शनिवार को आयोजित ऑनलाइन गोष्ठी में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। ‘नई शिक्षानीति एवं संस्कृत’ विषय पर राष्ट्रीय ऑनलाइन गोष्ठी में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देव भाषा संस्कृत भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करती है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने शिक्षानीति को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बताया। उप्र संस्कृत संस्थानम् के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्र ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में प्रो. राजाराम शुक्ल, प्रो. गोपबंधु शास्त्री, प्रो. विजय जैन, प्रो. मदन मोहन झा, प्रो. श्रेयांश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment