Header Ads

मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोडिंग किस संबंध में अति महत्वपूर्ण सूचना

मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोडिंग किस संबंध में अति महत्वपूर्ण सूचना

मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोडिंग पेज पर यह लिखकर आ ही गया जिसे मैं बहुत पहले से बता रहा था कि केवल वही डाक्यूमेंट अपलोड करें जो आपकी विभागीय नियुक्ति से सम्बंधित है।



मानव संपदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट अपलोडिंग पेज पर ये☝ लिखकर आ ही गया जिसे मैं बहुत पहले से बता रहा था कि केवल वही डाक्यूमेंट अपलोड करें जो आपकी विभागीय नियुक्ति से सम्बंधित है अतरिक्त
👉👉Note - Upload certificate/marks sheet of high school/inter/graduation/(B.Ed./BTC or euivalent if belongs to Basic Education Department) or qualification required for current posting only👇👇👇

👉👉अब डाक्यूमेंट अपलोडिंग पेज पर ये☝ लिखकर आ ही गया जिसे मैं बहुत पहले से बता रहा था कि:
केवल वही डाक्यूमेंट अपलोड करें जो आपकी विभागीय नियुक्ति से सम्बंधित है
अतिरिक्त डाक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नही है।
👇👇

लेकिन लोगों ने यहां MA ,M.ed, पीएचडी, डबल MA आदि का भी सर्टिफिकेट/मार्कसीट अपलोड कर दिए है ये कह कर की उन्हें आगे इसका लाभ मिलेगाऔर
👉जिसका कोई मतलब ही नही है था। मैं बहुत पहले से बता रहा था कि👉
केवल वही डाक्यूमेंट अपलोड करना था--- जो नियुक्ति के समय या विभागीय नियुक्ति के लिए जरूरी था।
👉मानव सम्पदा पोर्टल/Website में परिवर्तन किया गया हैं। जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करें वह डिपार्टमेंट से संबंधित होना चाहिए अर्थात जो आप की वर्तमान जॉइनिंग से संबंधित क्वालिफिकेशन है केवल उन्हीं सर्टिफिकेट /मार्कशीट को अपलोड करना है सरल भाषा में कोई भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है जो आपके उस नौकरी से संबंधित नहीं है।
हालांकि-इस अपडेट को जो अब किया गया है, विभाग को बहुत पहले ही बता देना चाहिए था।
हालांकि-आप जो अतरिक्त डाक्यूमेंट अपलोड कर दिए है उसे डिलीट करने की जरूरत नही है।धन्यवाद आपका ।



*मानव सम्पदा पोर्टल*

*निर्भय सिंह*
📞7️⃣4️⃣9️⃣9️⃣0️⃣8️⃣8️⃣4️⃣7️⃣0️⃣
*बेसिक में नियुक्त शिक्षक साथियों,*
जैसा कि आज www.ehrms.upsdc.gov.in website पर की स्क्रीनशॉट में आप स्वयं देख सकते हैं कि शैक्षणिक दस्तावेजों में हम परिषदीय शिक्षकों को केवल वही दस्तावेज अपलोड करने हैं जो आपकी नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता थी... यथा
1.हाई स्कूल मार्कशीट

2.हाई स्कूल सर्टिफिकेट

3.इंटर मार्कशीट

4.इंटर सर्टिफिकेट

5. स्नातक मार्कशीट

6. स्नातक डिग्री

7. बी एड/ बीटीसी /समकक्षमार्कशीट

8. बी एड /बीटीसी/ समकक्ष सर्टिफिकेट

9.पैन कार्ड

10. (वैकल्पिक) यदि आपकी नियुक्ति के लिए tet अनिवार्य था तो टेट मार्कशीट भी।

विशेष: जिनकी नियुक्ति इंटर+बीटीसी बेस पर हुई है उन्हें स्नातक और टेट के दस्तावेज अपलोड नही करना है।

कोई टिप्पणी नहीं