अवैध किताब प्रकरण : एनसीईआरटी के कुछ अधिकृत प्रिंटर्स भी होंगे ब्लैकलिस्ट
अवैध किताब प्रकरण : एनसीईआरटी के कुछ अधिकृत प्रिंटर्स भी होंगे ब्लैकलिस्ट
मेरठ : अवैध किताब प्रकरण में भाजपा नेता संजीव गुप्ता और भतीजा सचिन गुप्ता का कनेक्शन कई अधिकृत प्रिंटिंग प्रेस से होना भी पाया गया है। एनसीईआरटी ने उन प्रिंटिंग प्रेस की पुलिस से सूची मांगी है ताकि उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। जांच में यह भी पता चला है कि कुछ प्रिंटिंग प्रेस को एक तरह की किताब छापने की अनुमति थी, वहां एनसीईआरटी का पूरा कोर्स छापा जा रहा था। एनसीईआरटी की विजिलेंस टीम भी गोपनीय तरीके से जांच कर रही है। अवैध ढंग से किताबों की छपाई करने वाले प्रिंटर्स की सूची भी तैयार कर ली गई है। जल्द ही उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि टीएनएचके प्रिंटर्स स्वामी संजीव गुप्ता और सचिन गुप्ता अन्य प्रिंटिंग प्रेस से भी किताबें छपवा रहे थे।
Post a Comment