सुसाइड नोट में यूपी बोर्ड की छात्रा ने लिखा, राष्ट्रगान का सम्मान न होने पर बुरा लगता है
सुसाइड नोट में यूपी बोर्ड की छात्रा ने लिखा, राष्ट्रगान का सम्मान न होने पर बुरा लगता है
संभल: हाल ही में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में 75 फीसद अंक पाने वाली मेधावी ने संभल में 14 अगस्त को आत्महत्या कर ली। उसकी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन मौत से पहले उसने 19 पेज का सुसाइड नोट लिखा।
इसमें प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा कि आपने कई बड़े काम किए। देश को आपसे उम्मीदें हैं। इसके बाद घुसपैठ, पर्यावरण समेत कई समस्याओं के बारे में लिखकर निदान की आस जताई। लिखा कि राष्ट्रगान के समय लोग खड़े नहीं होते, यह बुरा लगता है।
किशोरी के स्वजन चाहते हैं कि उसकी आखिरी ख्वाहिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचे। किशोरी के पिता ने मंगलवार को बताया कि बेटी की आखिरी चिट्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए उन्होंने एक परिचित की मदद भी मांगी है।
तमंचे से मारी थी गोली: स्वजनों ने बताया कि किशोरी का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। हालांकि पढ़ाई में वह मेधावी रही। 14 अगस्त को उसने कमरे में तमंचे से गोली मार खुदकुशी कर ली थी।
Post a Comment