प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालयों के खोले जाने और छुट्टी समेत अन्य बिदुओं पर शासन से जारी गाइडलाइन पर जताई आपत्ति
प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालयों के खोले जाने और छुट्टी समेत अन्य बिदुओं पर शासन से जारी गाइडलाइन पर जताई आपत्ति
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालयों के खोले जाने और छुट्टी समेत अन्य बिदुओं पर शासन से जारी गाइडलाइन पर आपत्ति जताई है। पदाधिकारियों ने इस गाइडलाइन को अव्यवहारिक बताया है।
संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय के संचालन का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे और एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे कर दिया है। अप्रैल से सितंबर तक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का एक घंटा बढ़ाया गया है। ऐसे में छोटे बच्चों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में बदलाव किया है। 16 जून से विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं। जो ठीक नहीं है। पदाधिकारियों ने गाइडलाइन को अव्यवहारिक बताकर बदलाव के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है।
Post a Comment