उत्तर प्रदेश में तीन साल बाद आ रही एडेड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रो. की भर्ती
उत्तर प्रदेश में तीन साल बाद आ रही एडेड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रो. की भर्ती
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती जल्द शुरू करेगा। इसके लिए 1303 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा गया है। आयोग विज्ञापन संख्या 50 के तहत लगभग 15 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती कराएगा। तीन साल से अधिक की अवधि बीतने के बाद आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करवाएगा।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती का विज्ञापन 2016 में निकाला था। विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों के 1150 पदों की भर्ती निकली थी। विज्ञापन निकालने के बाद प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई। फिर उसकी लिखित परीक्षा 15 दिसंबर 2018, पांच व 12 जनवरी 2019 को कराई गई। लिखित परीक्षा का परिणाम 2019 में मई व जून माह में घोषित किया गया था। जबकि अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 29 जुलाई 2019 से शुरू किया गया। इधर, एडेड डिग्री कालेजों में अलग-अलग विषय के करीब 4500 पद खाली हैं। शासन से निदेशालय को 3900 पदों की भर्ती का अधियाचन जारी करने की स्वीकृति मिली है।
Post a Comment