Header Ads

बाबा साहब का चित्र पोतवाने में बेसिक स्कूल की सहायक अध्यापिका पर एफआईआर

बाबा साहब का चित्र पोतवाने में बेसिक स्कूल की सहायक अध्यापिका पर एफआईआर

चायल। पिपरी के अकबरपुर मिर्जापुर गांव
स्थित सम्मिलियन विद्यालय कौ दीवार पर बना
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र
कथित तौर पर पोतवाना एक सहायक अध्यापिका
को महंगा पड़ गया। प्रधान की तहरीर पर पुलिस
ने शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण की
जांच शुरू कर दी है। उधर माहौल बिगाड़ने के
आरोप में ग्राम प्रधान पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


अकबरपुर मिर्जापुर गांव स्थित सम्मिलियन
विद्यालय में अभी हाल ही में रंगाई-पोताई का
काम कराया गया है। आरोप है कि उसी दौरान
शिक्षिका सुधा सिंह के कहने पर पेंटर ने दीवार
पर बना बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का
चित्र भी पोत दिया था। शनिवार को 15 अगस्त
के मौके पर ग्राम प्रधान बंशीलाल सरोज
ध्वजारोहण करने पहुंचे तो उन्होंने इस बाबत
शिक्षिका से पूछताछ की। तब शिक्षिका ने बताया
कि पेंटर को दीवार पर उसी जगह दूसरा चित्र
बनाने के लिए रुपये भी दे दिया गया है। बताया
जाता है कि इसी बीच मामले की जानकारी पाकर
ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति के तमाम लोगों के
साथ वहां पहुंच गए। पिपरी कोतवाली प्रभारी
विजयराज का कहना है कि जांच हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं