परिषदीय शिक्षकों की सम्बद्धता खत्म करने के निर्देश
परिषदीय शिक्षकों की सम्बद्धता खत्म करने के निर्देश
प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मूल विद्यालय से इतर सम्बद्ध सभी शिक्षकों का सम्बद्धीकरण तत्काल समाप्त करें। उन्होंने कहा है कि कोई शिक्षक किसी अन्य विद्यालय में सम्बद्ध नहीं है,इसका प्रमाण पत्र एक सप्ताह में भेजे। श्री आनन्द ने कहा है कि
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के सम्बद्धीकरण के बारे में 52 जिलों द्वारा भेजी गई सूचना की समीक्षा में पाया गया है कि करीब 327 शिक्षक अपने मूल विद्यालय से इतर किसी अन्य विद्यालय में सम्बद्ध है। उन्होंने कहा है कि इससे विभाग की प्रशासनिक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है वहीं बच्चों को समुचित पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है।
Post a Comment