आत्मनिर्भर भारत में शिक्षकों की अहम भूमिका: दीक्षित
आत्मनिर्भर भारत में शिक्षकों की अहम भूमिका: दीक्षित
लखनऊ: आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में शिक्षकों की भूमिका को अहमियत देते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने नई शिक्षा नीति व पाठ्यक्रम को समय की मांग बताया है।
रविवार को ऑनलाइन शिक्षण पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार में दीक्षित ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के काल में नया भारत आकार ले रहा है। इसमें शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन और समर्थन के साथ ही भारत अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएगा।
दीक्षित ने कहा कि आख्यान हमारी आदि परंपरा रही है। इसी क्रम में ऑनलाइन शिक्षण दिख रहा है। सत्यम शिवम सुंदरम हमारा ध्येय और अंतिम लक्ष्य भी है।
Post a Comment