इलाहाबाद हाई कोर्ट में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को हरी झंडी
इलाहाबाद हाई कोर्ट में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को हरी झंडी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और सरोज यादव को इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा गुजरात हाई कोर्ट में तीन वकीलों व केरल हाई कोर्ट में दो वकीलों व दो न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गत 14 अगस्त को हुई बैठक में तीनों उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की प्रोन्नति और नियुक्ति के प्रस्तावों पर विचार के बाद मंजूरी दे दी। कोलेजियम ने उत्तर प्रदेश में चार न्यायिक अधिकारियों संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और श्रीमती सरोज यादव को हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने ने तीन वकीलों वैभवी देवांग नानावती, निर्झर कुमार सुशील देसाई और निखिल श्रीधरन करील को गुजरात गुजरात हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की मंजूरी दे दी।
Post a Comment