CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा रद कराने को शुरू हुई ट्विटर मुहिम, अभिभावक और शिक्षाविद भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा के पक्ष में नहीं
CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा रद कराने को शुरू हुई ट्विटर मुहिम, अभिभावक और शिक्षाविद भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा के पक्ष में नहीं
प्रयागराज : सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे 13 और 15 जुलाई को घोषित किए गए। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा भी देनी है, क्योंकि वे पास होने के लिए जरूरी अंक नहीं हासिल कर सके। अब ढेरों ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी मांग है कि कंपार्टमेंट परीक्षा इस बार न कराई जाए। इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर मुहिम भी शुरू कर दी है।
विद्यार्थियों का कहना है कि जब परीक्षा चल रही थी तब कोरोना संक्रमण के चलते कुछ विषयों की परीक्षा रद करनी पड़ी। उन विषयों में अन्य विषयों के आधार पर नंबर दे दिए गए। उसके बाद परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गए। अब कंपार्टमेंट परीक्षा कराने पर बोर्ड अड़ा है, जबकि कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। अभी परीक्षा कराने से विद्यार्थी संक्रमण की जद में आ सकते हैं। दूसरी तरफ कंपार्टमेंट परीक्षा और उनके नतीजों के घोषित होने में विलंब के कारण छात्र-छात्रएं किसी अन्य जगह दाखिला नहीं ले पा रहे हैं।
Post a Comment