सुविधा : NCERT की कक्षा 1 से 12 तक की ऑडियोबुक्स जारी, यहां के करें audio books download
सुविधा : NCERT की कक्षा 1 से 12 तक की ऑडियोबुक्स जारी, यहां के करें audio books download
सुविधा : NCERT की कक्षा 1 से 12 तक की ऑडियोबुक्स जारी, यहां पाएं लिंक audio books download
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CIET) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ciet.nic.in पर एनसीईआरटी की ऑडियो बुक लॉन्च की हैं। ऑडियो बुक की यह सुविधा अब ईपाठसाला मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगी। प्राइमरी से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर तक के छात्र इन ऑडियो बुक का लाभ ले सकेंगे। खासतौर से दिव्यांग बच्चों के लिए ये ऑडियोबुक्स बेहद उपयोगी साबित होंगी।
■ यहां से करें डाउनलोड : ऑडियो बुक लिंक
मानव संधासन विकास मंत्रालय (MHRD) के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। सूचना में कहा गया है कि एनसीईआरटी की किताबें अब ऑडियो फॉर्म में भी उपलब्ध हैं। यह सुविधा दिव्यांग/चिल्ड्रन विद स्पेशन नीड्स (#CwSN) के लिए इस कोरोना काल में अभूतपूर्व साबित होगी। डिजिटल एजुकेशन के तहत आडियोबुक्स यहां पाएं।
छात्र गूगल असिस्टेंट की मदद से भी ये ऑडियोबुक्स एक्सेस कर सकते हैँ।
■ गूगल असिस्टेंट में ऐसे पाएं ऑडियो बुक्स-
● अपने स्टमार्टफोन पर 'ओके गूगल' बोलकर गूगल असिस्टेंट ओपन करें या वॉयस असिस्टेंट ऑप्शन पर प्रेस करें।
● वायस असिस्टेंट एक्टिव हो जाने पर 'टॉक टू एनसीईआरटी' बोलें। गूगल असिस्टेंट अब आप से आपकी क्लास, चैप्टर, यूनिट आदि के बारे में आप सुनना चाहते हैँ उसके बारे में पूछेगा।
● इसके बाद आपको अपने पसंदीदा किताब या उसके चैप्टर के बारे में बोलना होगा। अब ऑडियो बुक प्ले हो जाएगी।
■ ऑडियो फॉर्म में उपलब्ध हैं ये किताबें-
(कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए)
मैरीगोल्ड, रिमझिम, रुचिरा, दोरवा, वसंत, ए पैक्ट विथ सन, हनी सक्ले, हिस्ट्री- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास एक रोमाचक गाथा, अपनी जबान।
(कक्षा 9 और 10वीं के लिए)
बीहाइव, मोमेंट्स, कृतिका, क्षितिज, आदर्श, संचेतन, भरत और समकलीन विश्व, लोकतान्त्रिक रजनीति, गुलजार-ए-उर्दू, अर्थशास्त्र, शेमुशी, समकालीन भारत, समकालीन भरत -1, नावा-ए-उर्दू, फुटप्रिंट विदाउट फीट।
11वीं के लिए -
अंतराल, वितान, हॉर्नबिल, आरोह, वूवेन वर्ड्स।
12 वीं कक्षा के लिए -
वितान -I, आरोह-II, फ्लैमिंगो, अभिव्यक्ति और माध्यम, और कलीडोस्कोप।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CIET) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ciet.nic.in पर एनसीईआरटी की ऑडियो बुक लॉन्च की हैं। ऑडियो बुक की यह सुविधा अब ईपाठसाला मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगी। प्राइमरी से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर तक के छात्र इन ऑडियो बुक का लाभ ले सकेंगे। खासतौर से दिव्यांग बच्चों के लिए ये ऑडियोबुक्स बेहद उपयोगी साबित होंगी।
■ यहां से करें डाउनलोड : ऑडियो बुक लिंक
मानव संधासन विकास मंत्रालय (MHRD) के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। सूचना में कहा गया है कि एनसीईआरटी की किताबें अब ऑडियो फॉर्म में भी उपलब्ध हैं। यह सुविधा दिव्यांग/चिल्ड्रन विद स्पेशन नीड्स (#CwSN) के लिए इस कोरोना काल में अभूतपूर्व साबित होगी। डिजिटल एजुकेशन के तहत आडियोबुक्स यहां पाएं।
छात्र गूगल असिस्टेंट की मदद से भी ये ऑडियोबुक्स एक्सेस कर सकते हैँ।
■ गूगल असिस्टेंट में ऐसे पाएं ऑडियो बुक्स-
● अपने स्टमार्टफोन पर 'ओके गूगल' बोलकर गूगल असिस्टेंट ओपन करें या वॉयस असिस्टेंट ऑप्शन पर प्रेस करें।
● वायस असिस्टेंट एक्टिव हो जाने पर 'टॉक टू एनसीईआरटी' बोलें। गूगल असिस्टेंट अब आप से आपकी क्लास, चैप्टर, यूनिट आदि के बारे में आप सुनना चाहते हैँ उसके बारे में पूछेगा।
● इसके बाद आपको अपने पसंदीदा किताब या उसके चैप्टर के बारे में बोलना होगा। अब ऑडियो बुक प्ले हो जाएगी।
■ ऑडियो फॉर्म में उपलब्ध हैं ये किताबें-
(कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए)
मैरीगोल्ड, रिमझिम, रुचिरा, दोरवा, वसंत, ए पैक्ट विथ सन, हनी सक्ले, हिस्ट्री- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास एक रोमाचक गाथा, अपनी जबान।
(कक्षा 9 और 10वीं के लिए)
बीहाइव, मोमेंट्स, कृतिका, क्षितिज, आदर्श, संचेतन, भरत और समकलीन विश्व, लोकतान्त्रिक रजनीति, गुलजार-ए-उर्दू, अर्थशास्त्र, शेमुशी, समकालीन भारत, समकालीन भरत -1, नावा-ए-उर्दू, फुटप्रिंट विदाउट फीट।
11वीं के लिए -
अंतराल, वितान, हॉर्नबिल, आरोह, वूवेन वर्ड्स।
12 वीं कक्षा के लिए -
वितान -I, आरोह-II, फ्लैमिंगो, अभिव्यक्ति और माध्यम, और कलीडोस्कोप।
Post a Comment