Header Ads

टीईटी-2020 परीक्षा के लिए आज भेजा जाएगा प्रस्ताव

 टीईटी-2020 परीक्षा के लिए आज भेजा जाएगा प्रस्ताव

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज टीईटी-2020 परीक्षा के लिए प्रस्ताव शासन को एक वार फिर से सोमवार को भेजने जा रहे हैं। इसमें अक्टूबर के प्रथम हफ्ते से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने और दिसम्बर के पहले हफ्ते में परीक्षा कराये जाने की तैयारियां का जिक्र किया गया है। संभावना जतायी गयी है कि पिछली वार के टीईटी परीक्षा से अधिक अभ्यर्थी इस वार की टीईटी में शामिल होंगे। इसके पूर्व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दो वार शासन को प्रस्ताव भेजा था कि परीक्षा को शीघ्र कराया जाये। इस वार टीईटी विलंव से हो रही है ऐसे में कम से कम 10 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड-2019 को देखते हुए परीक्षा के दौरान विशेष एहतियात वरतना होगा। इसकी भी तैयारी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि शासन को परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा वहां से मंजूरी मिलने के वाद ऑनलाइन आवेदन सहित अन्न प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश है कि परीक्षा समय से संपन्न हो जाये और उसका रिजल्ट भी शीघ्र घोषित हो जाये।

कोई टिप्पणी नहीं