उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस बने IAS, 18 पीपीएस की IPS में प्रोन्नति, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस बने IAS, 18 पीपीएस की IPS में प्रोन्नति, देखें लिस्ट
नियुक्त विभाग ने 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाए जाने के संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया। इसके साथ उन्हें पीसीएस संवर्ग छोड़ने को कहा गया है। नियुक्ति विभाग इन अफसरों का नई तैनाती जल्द दे सकता है। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्त के विषय में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके आधार पर पदोन्नति पाने वाले अफसर आईएएस संवर्ग का कार्यभार ग्रहण करेंगे और पीसीएस सेवा से मुक्त होने का प्रमाण पत्र नियुक्ति विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
इसके आधार पर प्रेम प्रकाश सिंह विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन, बद्रीनाथ सिंह विशेष सचिव राज्यपाल, राकेश चंद्र शर्मा अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल, अंजनी कुमार सिंह नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर, राजकुमार प्रथम अपर निदेशक पंचायती राज निदेशालय, डा. इंद्रमणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास विभाग आईएएस बन गए हैं। इसी तरह सौम्य श्रीवास्तव अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली, गरिमा यादव विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग, ज्ञानेंद्र सिंह नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर, जयशंकर दुबे विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आईएएस बने हैं।
ओम प्रकाश वर्मा विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, राकेश कुमार मालपानी अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ़, आशुतोष कुमार द्विवेदी कुल सचिव केजीएमयू लखनऊ, अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, आनंद कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग आईएएस बने हैं। जंग बहादुर यादव प्रथम उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, मनोज कुमार विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग, आलोक कुमार अपर प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाईज कार्पोरेशन लखनऊ, शीलधर सिंह यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल और गिरिजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग आईएएस बने हैं।
प्रदेश के 18 पीपीएस बने आईपीएस
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। सभी को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। सभी प्रोन्नत अधिकारी एक वर्ष तक परीवीक्षा (प्रोबेशन) पर रहेंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी 18 पीपीएस अफसरों को प्रोन्नति प्रदान कर दी गई है। आईपीएस कैडर में प्रोन्नत होने वाले अफसरों में संजय कुमार, रुचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, हृदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता, नरेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य प्रकाश वर्मा, राम अभिलाष त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेन्द्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडेय, कमलेश कुमार दीक्षित व उदय शंकर सिंह शामिल हैं।
Post a Comment