Header Ads

68,500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थियों से मांगी जिला की वरीयता

 68,500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थियों से मांगी जिला की वरीयता

प्रयागराज : सूबे के परिषदीय विद्यालयों के लिए निकली 68,500 शिक्षक भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों से जिला वरीयता की सूची मांगी गई है। उक्त भर्ती को लेकर मूल्यांकन में विवाद हुआ था। कई अभ्यर्थियों का दावा था कि उनके कापियों के मूल्यांकन सही प्रकार से नहीं हुई थी। कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। कोर्ट के आदेश पर 23 अभ्यर्थियों के कापियों का पुनर्मूल्यांकन कराया गया। इसमें वह सफल घोषित किए गए।


नियुक्ति न होने पर अभ्यर्थियों ने अवमानना याचिका दाखिल कर दी। इस पर कोर्ट ने निदेशक बेसिक शिक्षा के खिलाफ वारंट का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद काम में तेजी आ गई। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी करके अर्ह 23 अभ्यर्थियों से उनके जिलों की वरीयता मांगी है। सचिव के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को सात से 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन जिलों की वरीयता देनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं