69000 शिक्षक भर्ती:- अनुभव कभी योग्यता नहीं हो सकता, सुप्रीम कोर्ट आर्डर पर संभवना की व्यक्त
69000 शिक्षक भर्ती:- अनुभव कभी योग्यता नहीं हो सकता, सुप्रीम कोर्ट आर्डर पर संभवना की व्यक्त
69000 शिक्षक भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ऑर्डर से संबंधित कई तरह के लोग कयास लगा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को संत कबीर नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद पाठक और जिला सरक्षक संत कबीर नगर नवीन चौधरी खुद मीडिया से मुखातिब हुए और मीडिया के सारे प्रश्नों का जवाब दिए। प्रमोद पाठक ने कहा सिंगल बेंच का दिया हुआ 40/45 का फसल तार्किक एवं एक तरफा था जिसको डबल बेंच ने बदल कर
60/65 योग्यता के पक्ष में आर्डर दिया सुप्रीम कोर्ट में ऑर्डर से संबंधित कोई परेशान न हो 24 जुलाई को आर्डर रिजर्व हुआ है। करीब 1 महीना 17 दिन ही गया है आप लोग परेशान न हो, उम्मीद करते हैं कि इसी सितम्बर माह में आर्डर योग्यता पक्ष में यानि 60/65 पर डबल बेंच का फैसला बहाल कर आयेगा। सुप्रीम कोर्ट योग्यता के साथ कभी समझौता नहीं करेगा। शिक्षक संघ के संत कबीर नगर जिला प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा संतकबीरनगर जिले में सभी चयनितो का स्वागत है, बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट से आर्डर के बाद आप विद्यालय में होगा संगठन आपके साथ है। वह संतकबीरनगर के टीम नेतृत्वकर्ता अजय और जिला संयोजक विपिन सिंह ने कहा डबल बेंच का फैसला सुप्रीम कोर्ट से हमारे पक्ष में आ रहा है. योग्यता की जीत होगी, बहुत जल्द आप स्कूल में होंगे कोई भी परेशान न हो, संतकबीरनगर संगठन आपके साथ है। इस अवसर पर अमित, धर्मराज मीणा, विपिन जयसवाल, औमप्रकाश सिंह, रुखसार बेगम, सत्यव्रत राय, दीपक चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment