Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग के 73 शिक्षकों को मिला राज्य अध्यापक सम्मान

बेसिक शिक्षा विभाग के 73 शिक्षकों को मिला राज्य अध्यापक सम्मान

बेसिक शिक्षा के 73 शिक्षकों को राज्य अध्यापक सम्मान।
प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के राज्य अध्यापक पुरुस्कारों की घोषणा कर दी है। कुल 73 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। हाथरस व कौशाम्बी से केवल एक-एक आवेदन आने के कारण यहां किसी भी अध्यापक को पुरुस्कृत नहीं किया गया है। लखनऊ से काकोरी की शशि मिश्रा को पुरुस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही हर जिले से एक शिक्षक को पुरुस्कृत करने व पुरस्कार राशि बढ़ाने की घोषणा की थी।


इसी क्रम में पिछले वर्ष 49 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था। वहीं पुरस्कार राशि भी 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी थी। पुरस्कृत शिक्षक को इसके अलावा मेडल, प्रशस्ति पत्र और दो साल का सेवा विस्तार मिलता है। इसके अलावा परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाती है। राज्य अध्यापक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन 4 सितंबर को लोक भवन में किया जाना था लेकिन राजकीय शोक के कारण इसे टाल दिया गया है। नई तिथियों की घोषणा मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद तय की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं