9वीं व 11वीं में नौ लाख से अधिक छात्र-छात्रओं का पंजीकरण, समयसीमा खत्म
9वीं व 11वीं में नौ लाख से अधिक छात्र-छात्रओं का पंजीकरण, समयसीमा खत्म
प्रयागराज : यूपी बोर्ड द्वारा 9वीं व 11वीं में प्रवेश की तय समयसीमा खत्म हो गई है। बोर्ड ने 31 अगस्त तक दोनों कक्षाओं में प्रवेश की समयसीमा निर्धारित की थी। तय तारीख के अंतर्गत कुल 9,38,370 छात्र-छात्रओं का पंजीकरण हुआ है। इसमें 9वीं में 4,81,272 व 11वीं में 4,57,098 छात्र-छात्रओं का पंजीकरण करके उनका ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जबकि पंजीकृत छात्र-छात्रओं की फीस विद्यालय के प्रधानाचार्य 21 सितंबर तक कोषागार में जमा कर सकेंगे। इसके बाद पंजीकृत छात्र-छात्रओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के कारण अबकी शिक्षा के क्षेत्र में विपरीत प्रभाव पड़ा है। नए सत्र की पढ़ाई विद्यालयों में अभी तक शुरू नहीं हो सकी।
यूपी बोर्ड ने 9वीं व 11वीं में दाखिला की तारीख पहले पांच अगस्त तय की थी। लेकिन, निर्धारित समयसीमा में उचित प्रवेश नहीं हो सका। इसके मद्देनजर बोर्ड ने 31 अगस्त तक प्रवेश लेने की तारीख तय कर दी। साथ ही दोनों कक्षाओं में पंजीकरण व फीस जमा करने के लिए विद्यालयों को 21 सितंबर तक का मौका दिया गया है। पहले फीस जमा करने की समयसीमा 25 अगस्त निर्धारित थी।
’>>कोषागार में स्कूल 21 सितंबर तक जमा कर सकेंगे फीस
’>>फीस जमा होने के बाद घोषित होगी पंजीकृत विद्यार्थियों की अंतिम सूची
पिछले साल से कम है संख्या
यूपी बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो अभी तक पिछले साल की तुलना में बहुत कम पंजीकरण हुआ है। वर्ष 2019 में कुल 53,28,373 छात्र-छात्रओं का पंजीकरण हुआ था। इसमें 9वीं में 29,97,106 और 11वीं में 23,31,267 छात्र-छात्र शामिल थे। अधिकारियों का कहना है कि फीस जमा होने के बाद छात्र-छात्रओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
Post a Comment