Header Ads

9 से 12वीं को अब 21 तक पंजीकरण: यूपी बोर्ड ने फिर बढ़ाई तारीख, 9 व 11 के विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण 30 तक

9 से 12वीं को अब 21 तक पंजीकरण: यूपी बोर्ड ने फिर बढ़ाई तारीख, 9 व 11 के विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण 30 तक

प्रयागराज : यूपी बोर्ड के 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर दिख रहा है। पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी कम संख्या में छात्र-छात्रओं ने 9 से 12वीं तक में प्रवेश लिया है। इससे बोर्ड प्रशासन को पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने की तारीखें दूसरी बार बढ़ाना पड़ा है।

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के कालेजों में कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण और 10वीं व 12वीं के लिए परीक्षा फार्म भरने की तारीखें एक बार फिर बढ़ाई जा रही हैं। प्रधानाचार्य सभी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्रओं से 21 सितंबर तक पंजीकरण व परीक्षा शुल्क ले सकेंगे।
संशोधित परीक्षा फार्म कार्यक्रम


’ कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तारीख - 21 सितंबर

’ प्रधानाचार्य की ओर से परीक्षा शुल्क को कोषागार में जमा कराने की अंतिम तारीख - 28 सितंबर

’ कोषागार में जमा शुल्क की सूचना ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख - 30 सितंबर

’ प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ कोषागार में जमा कराने की अंतिम तारीख - 21 सितंबर

’ विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना अपलोड कराने की अंतिम तारीख - 30 सितंबर

’ वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्रओं के विवरण की चेकलिस्ट - एक से पांच अक्टूबर

’ जांच के बाद विवरण में संशोधन - छह से 15 अक्टूबर तक

’ फोटो युक्त नामावली डीआइओएस कार्यालय भेजने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर

’ कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश लेने व पंजीकरण लेने की अंतिम तारीख - 21 सितंबर

’ प्रति छात्र 50 रुपये विलंब शुल्क के साथ कोषागार में जमा कराने की अंतिम तारीख - 30 सितंबर

’ विलंब शुल्क के साथ जमा पंजीकरण शुल्क की सूचना ऑनलाइन अपलोड कराने की अंतिम तारीख - 30 सितंबर

’ वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्रओं के विवरण की चेकलिस्ट - एक से पांच अक्टूबर

’ जांच के बाद विवरण में संशोधन - छह से 15 अक्टूबर तक

’ फोटो युक्त नामावली डीआइओएस कार्यालय भेजने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर

कोई टिप्पणी नहीं