यूपी बोर्ड ने करियर काउंसिलिंग के लिए टोल-फ्री नंबर किया जारी , इन नंबरों पर करें कॉल
यूपी बोर्ड ने करियर काउंसिलिंग के लिए टोल-फ्री नंबर किया जारी , इन नंबरों पर करें कॉल
प्रयागराज : कोरोना संक्रमण काल में ज्यादातर छात्र-छात्रएं भविष्य को लेकर चिंतित हैं। किस क्षेत्र में प्रयास करें उसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए यूपी बोर्ड ने करियर काउंसिलिंग के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया है। 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्रएं उक्त नंबर पर कॉल करके विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं का निस्तारण जान सकते हैं। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि छात्र-छात्रओं की करियर से संबंधित जिज्ञासा को शांत करने के लिए यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। दो सितंबर से सेवा शुरू हो जाएगी। सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक उक्त नंबरों पर बात की जा सकेगी। इसके लिए बोर्ड की तरफ से कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है।
इन नंबरों पर करें कॉल
यूपी बोर्ड के करियर काउंसिल के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310 व 1800-180-5312 पर कॉल करके छात्र-छात्रएं सारी बातें खुलकर साझा कर सकते हैं। पूर्वाह्न 11 से एक बजे तक और दोपहर दो से शाम चार बजे तक बात की जा सकेगी।
Post a Comment