सभी शिक्षकों को बुलाने पर विरोध
सभी शिक्षकों को बुलाने पर विरोध
लखनऊ। राजधानी के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल बुलाए जाने का विरोध शुरू
हो गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की ओर से इस को लेकर आपत्ति जताई गई है। संगठन के प्रदेश मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि अनलॉक 4 में उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश के सभी विद्यालयों में 21 सितम्बर से ही 50 प्रतिशत शिक्षकों/शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों को विद्यालय में बुलाई जाने की बात कही गई है। बावजूद, राजधानी के कई सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों को सुबह से ही स्कूल बुला लिया जाता है।
Post a Comment