‘माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल हो झंडा गीत’
‘माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल हो झंडा गीत’
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व दोसर वैश्य समाज के श्यामलाल गुप्ता रचित झंडा गीत विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा..को फिर से माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना से बचाव के लिए समाज को जागरूक करने का भी एलान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा का विस्तार करने के साथ ही समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। राजनीतिक भागीदारी के लिए यह जरूरी है। झंडा गीत को शामिल कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक के दौरान संगम लाल गुप्ता को महासमिति का नगर अध्यक्ष और वरुण विष्णु गुप्ता को युवा अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ महामंत्री डॉ.ओम प्रकाश गुप्ता, श्याम मूर्ति गुप्ता व आनंद गुप्ता समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।
Post a Comment