Header Ads

देशभर के तकनीकी संस्थानों में छह अक्टूबर से दाखिला

 देशभर के तकनीकी संस्थानों में छह अक्टूबर से दाखिला :-

प्रयागराज : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) को छोड़सभी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआइटी) में बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया छह अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के निदेशक और केंद्रीय सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने मंगलवार को दी।


नए सत्र में देश के कुल 31 एनआइटी, 26 आइआइटी और 29 अन्य केंद्रीय संस्थानों समेत पूवरेत्तर के संस्थानों में प्रवेश का जिम्मा इस बार एमएनएनआइटी को मिला है। सीसैब के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि पांच अक्टूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा। सीसैब जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर छह अक्टूबर से सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा। छह अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच छह राउंड में काउंसिलिंग पूरी की जाएगी। इस बार सीसैब देशभर के 80 संस्थानों में 500 से अधिक कोर्स में 35 हजार सीटों पर प्रवेश देगा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुल 40 रिपोìटग सेंटर बनाए गए हैं। प्रो. त्रिपाठी के मुताबिक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए उपयुक्त व्यवस्था न होने पर अर्ह अभ्यर्थी रिपोìटग सेंटर पर जाकर सीट का चयन कर सकेंगे। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने से उन्हें सहूलियत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं