Header Ads

वित्तविहीन शिक्षकों के लिए मांगी आर्थिक सहायता, शिक्षकों को मार्च से वेतन नहीं

वित्तविहीन शिक्षकों के लिए मांगी आर्थिक सहायता, शिक्षकों को मार्च से वेतन नहीं

प्रयागराज : वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मार्च से वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जब कि उन्होंने लॉकडाउन में भी कॉपियों का मूल्यांकन, ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रखा है।
विद्यालय से वेतन न मिलने की वजह यह है कि कई अभिभावक शुल्क नहीं जमाकर पा रहे हैं। अब कुछ विद्यालयों ने शिक्षकों को आने से भी रोक दिया है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा ने डीआइओएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए मासिक आपदा राहत राशि देने की मांग की गई है। इस मौके पर संजीव कुमार वाजपेयी, पर¨बद सिंह, चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी, शिवकरन यादव, ज्ञान सिंह, भगवत प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं