डिग्री शिक्षक भर्ती के लिए कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी
डिग्री शिक्षक भर्ती के लिए कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी
प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में शिक्षकों का पद खाली है। इसके बावजूद सालों से भर्ती नहीं निकल रही है। अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है। रविवार को आजाद पार्क में अभ्यर्थियों की सभा हुई। वक्ताओं ने कहा कि अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर रहे हैं। कोर्ट जाकर ही अधिकार मिल सकेगा। इसके पहले उच्च शिक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थी निदेशालय का घेराव कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की 1150 पदों की भर्ती निकली थी। मौजूदा समय प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर 4500 के लगभग पद खाली हैं। शासन ने कुछ माह पहले उच्च शिक्षा निदेशालय को 3900 पदों का अधियाचन जारी करने की अनुमति दी है। प्रथम चरण में निदेशालय ने 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को 1303 पदों का अधियाचन भेजा। लेकिन, उसमें क्षैतिज आरक्षण के तहत महिला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, दिव्यांग अभ्यर्थियों का कोटा निर्धारित नहीं किया गया। इससे आयोग ने विज्ञापन जारी नहीं किया। विज्ञापन कब जारी होगा, अधिकारी उसे बताने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ गई है।
Post a Comment