Header Ads

शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा

शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर शनिवार को शिक्षामित्रों ने सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर काली पट्टी

बांधकर विरोध किया। शिक्षामित्रों ने अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन सौंपकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बनी हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए भविष्य सुरक्षित करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से छुब्ध शिक्षामित्रों ने शिक्षक दिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया। जनपद के शिक्षामित्र काली पट्टी बांध कर विद्यालय पहुंचे कोरोना काल में शिक्षामित्र की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गयी है। शिक्षामित्रों को मई से जुलाई के बीच के मानदेय का भुगतान नही किया है। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र पांडेय, संतोष शुक्ला, सुनील तिवारी, जनार्दन पांडेय, विनय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं