ताकि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को समय से मिल जाए स्वेटर, निर्देश जारी
ताकि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को समय से मिल जाए स्वेटर, निर्देश जारी
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के बच्चों को इस साल समय से स्वेटर बंट जाएं, इसके लिए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्वेटर की खरीद, आपूर्ति और वितरण की कार्यवाही रिपोर्ट रोज बेसिक शिक्षा निदेशालय और समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है। शासन ने चालू शैक्षिक सत्र में सभी बच्चों को 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने का निर्देश दिया है।
योगी सरकार ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को हर शैक्षिक सत्र में एक स्वेटर निश्शुल्क देने का फैसला लिया था। इस साल भी परिषदीय स्कूलों के लगभग 1.6 करोड़ बच्चों को स्वेटर दिए जाने हैं, जिसकी खरीद और आपूर्ति जिला स्तर पर जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। स्वेटर की खरीद, आपूर्ति और वितरण के लिए शासन ने समय सारणी भी तय की है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश दिया है कि रिपोर्ट में सभी बीएसए को स्वेटर खरीद के सिलसिले में जिला स्तरीय समिति की बैठक की तिथि, जेम पोर्टल पर स्वेटर खरीदने के लिए विज्ञप्ति के प्रकाशन और बिड अपलोड करने और खोलने की तारीख की जानकारी देनी होगी। उन्हें पर्चेज ऑर्डर जारी करने की तारीख, वितरण के लक्ष्य और उसके सापेक्ष आपूर्ति के साथ वितरण का भी ब्यौरा देना होगा।
Post a Comment