पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन :-
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया- नाराज कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं राज्य कर्मचारी महासंघ व कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आवाहन पर मंगलवार को राजभवन के सामने लोक निर्माण विभाग स्थित प्रेरणा सदन में राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया। इस मौके पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। इसके अलावा ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके नियमित भर्ती की मांग की। सभा के अंत में महासंघ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश महासंघ के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों की वेतन विसंगति, वेतन भत्तों में कटौती, 50-55 वर्ष की आयु पर स्क्रीनिंग के नाम पर सेवाओ से बाहर करना और बिजली सहित अन्य सरकारी संस्थाओं का निजीकरण प्रक्रिया से कर्मचारियों में काफी रोष है। उन्होंने सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। उन्होंने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके नियमित भर्ती की मांग की। उन्होंने बताया कि 08 अक्टूबर को लखनऊ में समन्वय समिति से जुड़े महासंघ, परिसंघ, संघ के अध्यक्ष व महासचिवों की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, रेनू शुक्ला, जेपी पाण्डेय सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Post a Comment