Header Ads

चयन बोर्ड पर आज लगेगा प्रतियोगियों का जमघट, यह है प्रतियोगियों की मांग

चयन बोर्ड पर आज लगेगा प्रतियोगियों का जमघट, यह है प्रतियोगियों की मांग

प्रयागराज : स्थगित परीक्षा जल्द कराने, नई भर्ती का विज्ञापन व रुका रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट, गाजियाबाद, कानपुर सहित अनेक जिलों से प्रतियोगी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर ‘चयन बोर्ड घेरने को चलो प्रयागराज’ की मुहिम चलाई जा रही है। प्रतियोगी अपनी मांगों को प्रचारित-प्रसारित कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्र विक्की खान का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेरोजगारों के खिलाफ उपेक्षापूर्ण नीति अपनाए है। योगी सरकार बनने के बाद चयन बोर्ड ने एक भी भर्ती पूरी नहीं की। यह चिंताजनक है। इसके विरोध में चयन बोर्ड का घेराव किया जाएगा।

यह है प्रतियोगियों की मांग

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों की कई मांगें हैं। इसमें वर्ष 2020 का भर्ती विज्ञापन अविलंब के घोषित किया जाय, टीजीटी-2016 जीव विज्ञान की परीक्षा की जल्द घोषणा, नए विज्ञापन में जीव विज्ञान विषय की स्थिति स्पष्ट हो, टीजीटी-2011 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम की घोषणा, टीजीटी-2016 कला के इंटरव्यू लेटर की खामियां दूर करने, शारीरिक शिक्षा का रिवाइज रिजल्ट अतिशीघ्र घोषित हो, अंग्रेजी प्रवक्ता का बचा इंटरव्यू जल्द पूरा करने जैसी मांग प्रमुख है।

कोई टिप्पणी नहीं