परिषदीय शिक्षकों ने दुर्घटना क्षतिपूर्ति व पेंशन देने की मांग की
परिषदीय शिक्षकों ने दुर्घटना क्षतिपूर्ति व पेंशन देने की मांग की
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेंशन की सुविधा और जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ देने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया कि जिला मुख्यालय से दूरदराज के इलाके में काम करने वाले परिषदीय शिक्षक
रोज जिला व ब्लॉक मुख्यालय से कार्य स्थल तक आते-जाते हैं। इस दौरान आए दिन वे सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। मगर, उन्हें पेंशन व जीवन दुर्घटना बीमा की सुविधा नहीं है। नतीजतन दुर्घटना होने पर सरकार की ओर से उनके परिवार को कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी जाती है। जबकि राजकीय विभागों में ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या विकलांगता होने पर क्षतिपूर्ति दी जाती है। लेकिन परिषदीय शिक्षकों के संबंध में सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से परिषदीय शिक्षकों व उनके परिवारों को भी क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। य्यूरो
Post a Comment