Header Ads

शासन के निर्देशों के विपरीत खुल रहे माध्यमिक व बेसिक विद्यालय, शिक्षकों के आक्रोश

शासन के निर्देशों के विपरीत खुल रहे माध्यमिक व बेसिक विद्यालय, शिक्षकों के आक्रोश

कानपुर। कोविड अनलॉक 4 के अंतर्गत शासन ने स्कूल कॉलेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों एवं शैक्षणिक कार्यों के लिए 30 सितंबर तक वंद रखने व 21 सितंबर से टीचिंग/नान टीचिंग स्टाफ को 50 प्रतिशत की संख्या में ऑनलाइन शिक्षा/परामर्श संबंधी कार्यों के लिए वुलाने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं। इसके वावजूद माध्यमिक व वेसिक स्कूल खुले हुए हैं। शिक्षकों एवं स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य है। उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि मुख्य सचिव स्तर से जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा न करके असहज स्थिति उत्पन्न की जा रही है। यह घोर चिंता का विषय है।


संघ ने मुख्य सचिव को इस वावत एक शिकायती पत्र रविवार को भेजा है और माध्यमिक बेसिक स्कूलों में आदेशों को अनुपालन कराने की अपेक्षा की है। संघ के अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, महामंत्री रामवावू शास्त्री, संरक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल तथा प्रदेश मंत्री देवस्वरूप त्रिवेदी व डॉ.महेन्द्र नाथ राय द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र में कोरोना संक्रमण से कई शिक्षकों व कर्मचारियों की मृत्यु का जिक्र भी किया गया है। इस पर दुख जताया गया है कि मृत्यु की दशा में परिवारीजनों को कोरोना योद्धा के रूप में निर्धारित वीमे की धनराशि भी नहीं दी जा सकी है। जिला विद्यालय निरीक्षकों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल वंद किये जाने के कोई आदेश नहीं किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं