Header Ads

राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए परीक्षा की डेट जारी, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए परीक्षा की डेट जारी, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को होगी। 12 सितंबर को ऑफलाइन और 15 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा होगी। ऑफलाइन परीक्षा के लिए 5 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।






प्रदेश के 24 जिलों में 15 सितंबर को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए सोमवार शाम प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए। अभ्यर्थी वेबसाइट www.jeecup.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा से संबंधित सारे दिशा-निर्देश भी देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि सभी 75 जिलों में ऑफलाइन परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली के लिए 731 और दूसरी पाली के लिए 195 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली के लिए 2,78,145 अभ्यर्थी और दूसरी पाली के लिए 66,306 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
वहीं, ऑनलाइन परीक्षा पहली पाली में 22597 अभ्यर्थी 115 केंद्रों पर और दूसरी पाली में 23846 अभ्यर्थी 116 केंद्रों पर देंगे। वैश्य ने बताया कि पहली बार दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा हो रही है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अगले सत्र से पूरी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी।
परीक्षा संबंधी समस्या होने पर कंट्रोल रूम से करें संपर्क
वैश्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा संबंधी समस्या होने पर अभ्यर्थी टोल फ्री नंबर 1800 180 6589 और 0522-2630678, 2630667 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा परिषद jeecuphelp@gmail.com पर ईमेल कर समस्या रख सकते हैं।



परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

- परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही सैनिटाइजर, पानी की बोतल, मास्क व लेखन सामग्री खुद लेकर आना होगा।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पर्स, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व पाठ्यसामग्री लाने की अनुमति नहीं है।
-  परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। मानक ताप से अधिक होने पर अभ्यर्थियों को अलग कक्ष में परीक्षा देने के लिए बैठाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं