CBSE: पांच सितंबर से स्कूल बंद कर सकते हैं ऑनलाइन क्लास
CBSE: पांच सितंबर से स्कूल बंद कर सकते हैं ऑनलाइन क्लास
सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सरकार से निजी स्कूलों को राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मामले में कोई सार्थक कदम नहीं उठाती है तो 5 सितंबर से स्कूल ऑनलाइन क्लास मुहैया नहीं करा पाएंगे।
बुधवार को गोमतीनगर स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष श्याम पचौरी और महासचिव पराग बोस ने कहा कि स्कूलों ने सरकार की बात मानते हुए ही इस वर्ष फीस वृद्धि नहीं की। इतना ही नहीं, स्कूल सरकार की अन्य सभी बातें मान रहे हैं। बावजूद अभिभावक फीस जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं।
Post a Comment